गांधीनगर , जनवरी 06 -- गुजरात में टाइफाइड फैलने के कारण कोहराम मचा हुआ है। इस संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और महामारी विशेषज्ञों ने स्थिति का जायजा लिया।
श्री पटेल ने बैठक में गांधीनगर शहर में टाइफाइड बीमारी फैलने के कारण उत्पन्न स्थिति में महानगर पालिका तथा राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मरीजों के उपचार, रोग नियंत्रण तथा निवारण के लिए उठाए जा रहे कदमों को अधिक सघन बनाने के सुझाव दिए। उन्होंने इस बैठक में गांधीनगर महानगर पालिका आयुक्त ने इस बीमारी के नियंत्रण के लिए महानगर पालिका द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय में रहकर हो रहे कामकाज का विवरण देते हुए कहा कि अब मामलों में कमी देखने को मिल रही है। महानगर पालिका द्वारा 85 सर्वे टीमें बनाकर एक लाख 58 हजार से अधिक लोगों का सर्वेलांस किया गया है। क्लोरीन टैबलेट्स और ओआरएस पैकेट का भी पर्याप्त मात्रा में वितरण किया गया है। पीनी के रिसाव के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है तथा सभी जल स्रोतों में सुपर क्लोरीनेशन भी किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित