गांधीनगर , जनवरी 08 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत गुरुवार को गांधीनगर स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध धोलेश्वर महादेव मंदिर से 72 घंटे के सामूहिक ओमकार नाद का प्रारंभ कराया।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से इस सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का तीन दिवसीय उत्सव आज से प्रारंभ हो गया है। सोमनाथ मंदिर पर1000 वर्ष पहले 1026 में हुए हमले के विरुद्ध अटूट श्रद्धा, आस्था और सामूहिक शक्ति के संकल्प से सोमनाथ मंदिर भव्यता और दिव्यता के प्रतीक के रूपमें अडिगता से खड़ा है।
इस पराक्रम और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का गौरव-महात्म्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हो रहे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के माध्यम से हो रहा है। इस पर्व में ओमकार नाद की ऊर्जा को सामूहिक ओमकार नाद से जोड़ने के लिए मंदिरों में 72 घंटे की ओमकार नाद की गूंज से भक्तिमय वातावरण का निर्माण होगा।
श्री पटेल भी गांधीनगर स्थित धोलेश्वर महादेव से इस ओमकार नाद में श्रद्धापूर्वक शामिल हुए। उन्होंने सभी से इस सामूहिक ओमकार नाद में सहभागी होने का अनुरोध करते हुए कहा कि हम सभी को श्री मोदी के नेतृत्व में अपनी विरासत और अस्मिता के गौरव को और अधिक उजागर करने का अवसर मिला है।मुख्यमंत्री ने लोगों से मंदिरों-देवालयों में होने वाले सामूहिक ओमकार नाद या अपने घर पर भी समय मिलने पर ओमकार मंत्र का स्मरण कर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में जुड़ने की अपील की। उन्होंने ओमकार नाद की शुरुआत से पहले धोलेश्वर मंदिर में भक्ति भावपूर्वक दर्शन और पूजा-अर्चना की। उन्होंने बहनों द्वारा किए जा रहे भजन-कीर्तन का भी श्रवण किया।
धोलेश्वर महादेव के महंत ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का शॉल भेंट कर अभिवादन किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित