गांधीनगर , अक्टूबर 02 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में खादी की खरीदारी की।
श्री पटेल अहमदाबाद के थलतेज क्षेत्र में खादी की खरीदारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेरित 'खादी फॉर नेशन, खादी फॉर फैशन' के अभियान में सहभागी हुए। उन्होंने स्वदेशी की प्रतीक समान खादी की खरीदारी कर 'वोकल फॉर लोकल' तथा 'आत्मनिर्भर भारत' के सूत्रों को साकार करने की दिशा में अपना योगदान अर्पित किया।
उन्होंने थलतेज क्षेत्र में स्थित भारत खादी ग्रामोद्योग संघ की इकाई यश खादी एम्पोरियम तथा सिंधु भवन रोड पर स्थित खादी इंडिया की इकाई ओम खादी से अपने लिए खादी की खरीदारी की। इस अवसर पर उप महापौर जतिनभाई पटेल, मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष देवांगभाई दाणी सहित मनपा सदस्य तथा शहर भाजपा अग्रणी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित