गांधीनगर , जनवरी 08 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में कैंसर की शुरुआती पहचान और जांच के लिए महत्वपूर्ण कैंसर स्क्रीनिंग 'आशा वैन' का गुरुवार को लोकार्पण किया।

जेनवर्क फार्मास्युटिकल की ओर से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की भावनगर शाखा को दान के रूप में यह आशा वैन भेंट की गई है। यह वैन ईवीए-प्रो डायग्नोस्टिक्स, मैमोग्राफी यूनिट और विशेषज्ञ टेली परामर्श से सुसज्जित है। इतना ही नहीं इस वैन के जरिए किसी भी स्थान पर अल्ट्रा मॉडर्न उपकरणों की मदद से विशेष रूप से फेफड़ों के कैंसर, मुंह के कैंसर, ब्लड कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पैंक्रियाटिक कैंसर, लीवर कैंसर और ब्रेस्ट एंड प्रोस्टेट कैंसर जैसे रोगों का निदान किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित