गांधीनगर , जनवरी 03 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यहां केन्द्र प्रायोजित 10 प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं की शनिवार को सर्वग्राही समीक्षा की।
श्री पटेल ने आज गांधीनगर में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर राज्य के सुदूरवर्ती तथा अंतिम छोर के ग्रामीण क्षेत्रों एवं तहसीलों तक लागू स्वास्थ्य सुख-सुविधा से जुड़ी योजनाओं की वर्तमान स्थिति की सर्वग्राही समीक्षा की और कहा कि राज्य में राजपीपला, मोरबी, नवसारी, गोधरा तथा पोरबंदर; इन पाँच मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों तथा हॉस्टलों का निर्माण कार्य वर्ष 2026 के दिसंबर माह तक पूरा हो जाएगा। इसके फलस्वरूप सुदूरवर्ती-अंतिम छोर के आदिवासी क्षेत्रों के गाँवों तथा सौराष्ट्र के दूरदराजी गाँवों के लोगों को निकटस्थ स्थान पर ही सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएँ आसानी से उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हेल्थकेयर फॉर ऑल का जन स्वास्थ्योन्मुखी दृष्टिकोण अपनाकर जो महत्वपूर्ण केन्द्र प्रायोजित योजनाएँ शुरू कराई हैं, उनकी प्रगति पर बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
विशेषकर ग्रामीण स्तर तक आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक उपचार पद्धति सहित जन स्वास्थ्य सुख-सुविधा के लिए होलिस्टिक हेल्थकेयर का प्रधानमंत्री दृष्टिकोण गुजरात में 7733 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के व्यापक नेटवर्क से साकार हो रहा है। बैठक में इसका भी विवरण दिया गया।
उन्होंने इस संदर्भ में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ डेवलपमेंट मिशन अंतर्गत राज्य में 410 अर्बन हेल्थ सेंटर्स, 33 जिलों में आधुनिक लैब्स तथा 32 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स के निर्माण की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर यह सुनिश्चित करने के दिशानिर्देश दिए कि ये कार्य समयसीमा पर पूर्ण हों। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बैठक में यह जानकारी भी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में 302 सब सेंटर्स तथा 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नए भवनों का निर्माण भी पूरा हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री पटेल ने सुझाव दिया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मा का राज्य में पारदर्शी, तेज एवं एआई आधारित टेक्नोलॉजी से अधिक पुख्ता ढंग से और व्यवस्थित क्रियान्वयन हो। बैठक में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में राज्य की 3.44 लाख से अधिक माताओं को पोषण सहायता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मा अंतर्गत 2.69 करोड़ सदस्यों का पंजीकरण और 10 लाख रुपए तक के कैशलेस उपचार की उपलब्धता के बारे में भी विवेचना की गई।
श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर कल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन में गुजरात अग्रसर है। उन्होंने इसी परंपरा के अनुसार केन्द्र प्रायोजित प्रमुख 10 स्वास्थ्य योजनाओं के श्रेष्ठ क्रियान्वयन में भी गुजात को अग्रसर रखकर स्वस्थ गुजरात का संकल्प साकार करने का अनुरोध किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित