गांधीनगर , नवम्बर 03 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सोमवार को गीर सोमनाथ जिले के कडवासण तथा जूनागढ जिले के पाणीद्रा गाँव पहुँचे और किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को हुए नुकसान का मौके पर जायजा लिया तथा उनकी व्यथा सुनी।
श्री पटेल ने इस संदर्भ में कृषि विभाग सहित राज्य सरकार के अन्य विभागों ने समन्वय स्थापित कर प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वेक्षण शुरू कर दिया है और अब तक लगभग 70 प्रतिशत प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया है। शेष क्षेत्रों में भी सर्वेक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए उनके दिशादर्शन में कृषि विभाग सहित सम्बद्ध विभाग 24गुणा7 कार्यरत हैं। बेमौसम बरसात के कारण कृषि फसलों में हुए नुकसान के चलते किसानों को अधिक से अधिक तेजी से सहायता मिल सके, इसके लिए प्रभावित जिलों में 4800 से अधिक टीमों द्वारा सर्वेक्षण कार्य युद्ध स्तर पर किया गया है।
मुख्यमंत्री के साथ मंत्री अर्जुनभाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युमन वाजा तथा राज्य मंत्री कौशिकभाई वेकरिया भी इन प्रभावित क्षेत्रों के स्थल निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। श्री भूपेंद्र पटेल ने धरतीपुत्रों को सांत्वना देते हुए कहा कि समग्र सरकार उनके साथ पूरी संवेदना के साथ खड़ी है और किसानों को नुकसान से तेजी से उबार कर स्थिति पूर्ववत करने की प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित