अहमदाबाद , जनवरी 08 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने क्रेडाई अहमदाबाद-गाइहेड (गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ हाउसिंग एंड एस्टेट डेवलपर्स) के 20वें भव्य प्रॉपर्टी शो-ओलम्पियाड का गुरुवार को उद्घाटन किया।
श्री पटेल ने अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान पर 9,10 और 11 जनवरी, 2026 को आयोजित होने वाले इस प्रॉपर्टी शो का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज का दिन राज्य और देश के लिए ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में आज 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' की शुरुआत हुई है, जो भारत की अडिग श्रद्धा, संस्कृति और गौरव का प्रतीक है। इस अवसर पर उन्होंने 'आ अमदावाद नो दसको छे' फिल्म की लॉन्चिंग की और फिल्म देखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमनाथ मंदिर केवल एक धार्मिक स्थान ही नहीं, बल्कि भारत के आत्मविश्वास और स्वाभिमान का प्रतीक भी है। इतिहास में अनेकों बार इस देश की संस्कृति को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन भारत ने हमेशा उससे उबरकर दुनिया भर में अपना डंका बजाया है। आज भारत जिस प्रकार वैश्विक स्तर पर गौरव के साथ आगे बढ़ रहा है, उसका मुख्य कारण प्रधानमंत्री का मजबूत और दूरदर्शी नेतृत्व है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेवा दायित्व संभालने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में गरीब और आमजन के लिए पक्के मकान की योजना को स्वीकृति दी, जो उनकी संवेदनशीलता और जनकेंद्रित नेतृत्व का उत्तम उदाहरण है। आज सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ बन रहे आवासों से आमजन का जीवन सुख-सुविधा युक्त हो गया है।
अहमदाबाद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दशक में अहमदाबाद कई गुना विकास करेगा। प्रॉपर्टी, इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग क्षेत्र में हो रही प्रगति से राज्य की आर्थिक शक्ति और मजबूत होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित