मोरबी , नवंबर 04 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मंगलवार को मोरबी में आयोजित पूज्य दादा भगवान के 118वें जयंती महोत्सव में सहभागी हुए।
श्री पटेल ने इस अवसर पर सत्संग-प्रार्थना में उपस्थित रहकर आत्मज्ञानी दीपकभाई द्वारा दिए गए आत्मज्ञान के प्रवचन का श्रवण किया और सीमंधर स्वामी व दादा भगवान की पूजा-अर्चना, आरती उतारकर समग्र जगत के जीवमात्र के कल्याण की कामना की।
मोरबी में इस महोत्सव का शुभारंभ तीन नवंबर को हुआ है और नौ नवंबर तक यह जारी रहेगा। इस आयोजन के दूसरे दिन, आज श्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में सत्संग का आयोजन किया गया।उन्होंने प्रार्थना की कि प्रत्येक को सच्चे सुख की प्राप्ति हो। उन्होंने इस अवसर पर श्री दीपकभाई को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित