बीकानेर , अक्टूबर 30 -- केंद्रीय कानून राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिये देशभर में 'सरदारएट150 एकता पदयात्रा' एक नवम्बर से हर संसदीय क्षेत्र में आयोजित की जायेगी।

श्री मेघवाल ने गुरुवार को राजस्थान में बीकानेर में पत्रकारों को बताया कि पदयात्रायें 25 नवम्बर तक चलेंगी। इसके बाद खेल और युवा मामलों के मंत्री मनसुख भाई मांडलिया के नेतृत्व में 150 किलोमीटर की पदयात्रा सरदार पटेल के जन्म स्थान से केवड़िया तक आयाेजित की जायेगी। यहां नर्मदा किनारे सरदार पटेल की विशाल मूर्ति स्थापित है।

श्री मेघवाल ने बताया कि बीकानेर संसदीय क्षेत्र में 10-10 किलोमीटर की तीन पदयात्रायें होंगी। बीकानेर शहर की पदयात्रा एक नवम्बर को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में स्थित सरदार वल्लभ पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करके शुरु होगी। उन्होंने बताया कि दूसरी पदयात्रा देहात की 15 नवम्बर को होगी, जो उदासर से बीछवाल तक आयोजित की जायेगी। इसी तरह अनूपगढ़ क्षेत्र में तीसरी पदयात्रा आयोजित की जायेगी, जिसकी तिथि और स्थान बाद में घोषित किये जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित