सीकर , अक्टूबर 25 -- युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, मेरा युवा भारत एवं भारत सरकार की तरफ से लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिला स्तरीय पदयात्राओं का आयोजन किया जा रहा है।

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने शनिवार को यहां पत्रकारों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में सीकर में 31 अक्टूबर को पदयात्रा निकाली जाएगी। सीकर की पदयात्रा में वह स्वयं भी शामिल होंगे। सीकर में पदयात्रा तात्या टोपे पार्क से प्रारंभ होगी, जो जाट बाजार, बावड़ी गेट, घंटाघर, दूजोद गेट होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि पदयात्राएं निकालने का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, देश भक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। जिस तरह से लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बिखरे हुए भारत को एक श्रेष्ठ भारत बनाया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। श्री राठौड़ ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यह पदयात्राएं संपूर्ण भारत में निकाली जा रही है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण से प्रेरित है।

श्री राठौड ने बताया कि इस पदयात्राओं में खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिले स्तर पर पदयात्रा निकालने के बाद प्रत्येक विधानसभा में भी करीब 10 किलोमीटर की पदयात्राएं निकाली जाएंगी। पदयात्राओं में सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी, मेरा भारत एनएसएस, स्काउट, एनसीसी सहित कई संस्थाएं शामिल होंगी।

प्रेसवार्ता में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश भडाणा, जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित