एकतानगर , अक्टूबर 31 -- गुजरात में सरदार वल्लभाभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के सम्मुख शुक्रवार को आयोजित भव्य एकता परेड का आयोजन हुआ जिसमें उत्तराखंड की झांकी में देवभूमि की प्रकृति, संस्कृति और प्रगति के आयामों को ऐसी खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया गया जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां आयोजित इस भव्य एकता परेड का निरीक्षण किया जिसमें देश के कई राज्यों के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। परेड में जब उत्तराखंड की झांकी के साथ राज्य के 14 लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी तो खुद श्री मोदी ने ताली बजाकर उत्तराखंड के कलाकारों और राज्य की झांकी की सराहना की।
लौहपुरुष की 150वीं जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मुख्य समारोह में एकता परेड का आयोजन किया गया जिसमें चुनिदा आठ राज्यों को कई परीक्षणों के बाद अपनी झांकी प्रस्तुत करने का मौका मिला। झांकी को 'अष्ट तत्त्व और एकत्व' पर आधारित विषय वस्तु के साथ प्रस्तुत किया गया। परेड में प्रदर्शित राज्य की झांकी में वहां के धार्मिक स्थलों, नैसर्गिक सौंदर्य तथा सांस्कृतिक समृद्धि के साथ ही विकास के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित किया गया।
एकतानगर में प्रदर्शित उत्तराखंड की इस झांकी को सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के एस चौहान के नेतृत्व में लोक कलाकारों ने लोकगीत की धुनों और पारंपरिक नृत्य के साथ प्रस्तुत किया। राज्य की झांकी के नोडल अधिकारी चौहान ने बताया कि एकता परेड में राज्य के इस प्रदर्शन को दर्शकों की व्यापक सराहना मिली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित