गांधीनगर , नवंबर 21 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मस्थली गुजरात में मेहसाणा जिले के वडनगर में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ताना-रीरी महोत्सव का 22 नवंबर को शुभारंभ करेंगे।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि वडनगर में हर वर्ष ताना-रीरी महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। शनिवार और रविवार को आयोजित दो दिवसीय महोत्सव में शाम को शास्त्रीय गायन, वादन तथा लोक संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली को ताना-रीरी संगीत सम्मान अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।

दो दिवसीय महोत्सव में पहले दिन शनिवार शाम को साढ़े छह बजे सुश्री कलापिनी कोमकली द्वारा शास्त्रीय गायन, निलाद्री कुमार द्वारा शास्त्रीय वादन तथा ईशानी दवे द्वारा लोक संगीत की प्रसुत्ति की जाएगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी रविवार को राज्स सरकार के वन एवं पर्यावरण तथा सड़क परिवहन राज्य मंत्री प्रवीण माली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा डॉ. सुभद्रा देसाई द्वारा शास्रीय गायन, निनद अधिकारी और उनकी टीम द्वारा शास्त्रीय गायन तथा पार्थ ओझा एवं उनकी टीम द्वारा लोक संगीत की प्रस्तुत की जाएगी।

वडनगर की ऐतिहासिक संगीत परंपरा को जीवंत रखने के लिए वर्ष 2003 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ताना-रीरी महोत्सव तथा 2010 में ताना-रीरी संगीत सम्मान अवॉर्ड की शुरुआत की थी। राज्य के खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ विभाग अधीनस्थ संगीत नाटक अकादमी द्वारा संगीत साम्राज्ञी ताना-रीरी की स्मृति में प्रति वर्ष इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित