गांधीनगर , अक्टूबर 07 -- गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने मंगलवार को कहा कि 'वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंसेज' की पहली श्रृंखला का नौ अक्टूबर को मेहसाणा से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शुभारंभ कराएंगे।

श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुई वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीसी) की भारी सफलता के चलते श्री पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात ने एक और नूतन पहल करते हुए 'वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंसेज' (वीजीआरसी) आयोजित करने का निश्चय किया है। इन 'वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंसेज' की पहली श्रृंखला का वह मेहसाणा से नौ अक्टूबर को शुभारंभ कराएंगे।

उद्योग मंत्री ने गांधीनगर में आज संवाददाता संमेलन में वीजीआरसी के विषय में यह जानकारी दी। इस संमेलन में उद्योग एवं खान विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा, इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन ब्यूरो (इंडेक्स्ट-बी) के प्रबंध निदेशक के. सी. संपत, सूचना निदेशक के. एल. बचाणी उपस्थित थे।

उद्योग आयुक्त पी. स्वरूप ने वीजीआरसी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 'वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंसेज' राज्य के प्रत्येक प्रदेश की औद्योगिक-आर्थिक क्षमता एवं निवेश सज्जता का एक अनूठा प्लेटफॉर्म बनेंगी। इतना ही नहीं; यह कार्यक्रम वाइब्रेंट समिट से ग्लोबल इंडस्ट्रियल मैप पर स्थापित हुई गुजरात की छवि को 'वोकल फॉर लोकल' के माध्यम से अधिक उजागर करने में परिणामकारी बनेगा।

उन्होंने जोड़ा कि गुजरात में आयोजित हुई गत वाइब्रेंट समिट की सफलता के फलस्वरूप मुख्यमंत्री श्री पटेल के नेतृत्व में हर जिले, तहसील एवं गुजरात के सुदूरवर्ती मानव को वाइब्रेंट गुजरात से जोड़ा जा सके; इसके लिए 'वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंसेज' का आयोजन किया गया है। इसमें उत्तर गुजरात अंचल की मेहसाणा में नौ-दस अक्टूबर 2025 को, कच्छ एवं सौराष्ट्र अंचल की राजकोट में आठ-नौ जनवरी 2026 को, दक्षिण गुजरात अंचल की सूरत में नौ-दस अप्रैल 2026 को तथा मध्य गुजरात अंचल की वडोदरा में 10-11 जून 2026 को 'वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस' आयोजित होगी।

श्री स्वरूप ने कहा कि गुजरात सरकार ने अब तक 10 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' का सफलतापूर्वक आयोजन किया है और 'वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्ष सफलता के समिट' विषय पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया है। वाइब्रेंट गुजरात के सफल मॉडल को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए राज्य सरकार अब वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय संमेलनों का आयोजन कर रही है। ये संमेलन वीजीजीसी की सफलता के मानदंडों के अनुसार ही आयोजित होंगे। क्षेत्रीय स्तर पर उपस्थित औद्योगिक घरानों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने तथा वे स्थानीय औद्योगिक विकास में उत्प्रेरक बनें इस तरह विकसित भारतएट2047 तथा विकसित गुजरातएट2047 के व्यापक विजन के साथ सुगठित विकास के लिए ये संमेलन एक महत्वपूर्ण माध्यमरूपी बनेंगे।

इतना ही नहीं; अंचल के हर जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम तथा उसके बाद क्षेत्रीय संमेलन आयोजित होगा। क्षेत्रीय संमेलन के लगभग एक-दो माह पहले जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे; जिसमें भिन्न-भिन्न हिस्सेदारों के साथ विचार-विमर्श, जिले की विशिष्ट चुनौतियों की पहचान, श्रेष्ठ बातों का वृत्तचित्रीकरण तथा आगामी क्षेत्रीय संमेलन की आवश्यकताएँ निश्चित की जाएंगी। उन्होंने जोड़ा कि उत्तर गुजरात के वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय संमेलन के लिए अरवल्ली, बनासकाँठा, पाटण तथा साबरकाँठा में जिला स्तरीय कार्यक्रम पूर्ण हो गए हैं।

उद्योग आयुक्त ने कहा कि क्षेत्रीय संमेलन दो दिन आयोजित होंगे। ये संमेलन जिला स्तरीय आवश्यकताओं के संदर्भ में निवेश सुविधा, वैचारिक आदान-प्रदान तथा नेटवर्किंग के लिए एक प्रभावशाली माध्यम के रूप में सेवा देंगे। इन संमेलनों के जरिये उद्योगपतियों, उद्यमियों, सरकारी संस्थाओं, विदेशी व्यापार घरानों, व्यापार एवं उद्योग संगठनों, स्टार्टअप्स, शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थानों सहित विभिन्न हिस्सेदारों को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसके अतिरिक्त; हर क्षेत्रीय संमेलन में उद्घाटन व समापन सत्र, क्षेत्र विशिष्ट अथवा जिला विशिष्ट परिसंवाद, व्यापार प्रदर्शनी, क्षेत्रीय पुरस्कार, एमओयू पर हस्ताक्षर, बीटुबी तथा बीटुजी बैठकें, खरीद-बिक्री बैठकों का प्लेटफॉर्म, विक्रेता मार्गदर्शन कार्यक्रम, अग्रगण्य पर्यटन स्थलों तथा स्थानीय औद्योगिक क्लस्टरों की पर्यटन यात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने जोड़ा कि ये क्षेत्रीय संमेलन केवल क्षेत्रीय उपलब्धियाँ दर्शाने तथा नए आयामों की घोषणा करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में ही नहीं, अपितु क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाकर, श्रेष्ठता को प्रोत्साहन देकर एवं रणनीतिक निवेशों को सरल बनाकर गुजरात की विकास गाथा को आगे बढ़ाने की राज्य सरकार की मंशा हैं।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने 28 अगस्त 2025 को अहमदाबाद में वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय संमेलनरूपी पहल का आधिकारिक प्रारंभ कराया था। इसके अलावा; नई दिल्ली में उद्योगपतियों, मिशन प्रमुखों, राजनयिकों तथा भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंटरेक्शन मीट भी आयोजित की थी। वाइब्रेंट गुजरात अंतर्गत मेहसाणा में आयोजित होने वाली वीजीआरसी में क्रॉस सेक्टरल फोकस कौशल विकास, स्टार्टअप्स, एमएसएमई, पर्यटन तथा संस्कृति को शामिल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित