पटियाला , जनवरी 01 -- पंजाब में पटियाला पुलिस ने गुरुवार को एक संगठित अपराध गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए हत्या, फिरौती और लक्षित हत्याओं में शामिल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि आरोपियों से 10 पिस्तौल बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आरोपी एक संगठित अपराध गिरोह का हिस्सा हैं और सक्रिय रूप से एक गंभीर अपराध की योजना बना रहे थे।

श्री यादव ने कहा कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और आगे की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित