भोपाल , नवम्बर 2 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ विवाद मारपीट और फायरिंग में बदल गया। घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे दो युवकों को शोर न करने की हिदायत देना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोपियों ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की, बल्कि एक राउंड फायर भी कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना ऐशबाग टीआई वी.बी.एस. सेंगर ने बताया कि फरियादी शफीक (30) पिता समीर खान, निवासी अहाता सिकंदर कुली, प्राइवेट काम करता है। शनिवार देर रात शफीक के घर के बाहर तौफीक और सिराज पटाखे जला रहे थे। इससे परिवार के लोगों को नींद में परेशानी हो रही थी। शफीक ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अभद्रता करने लगे। आसपास के लोगों के बीच-बचाव करने पर दोनों वहां से चले गए।
कुछ देर बाद आरोपी दोबारा लौटे और घर के शटर पर किसी वस्तु से प्रहार किया। गालियां देते हुए बाहर आने को कहा। जब शफीक और उसका भाई अनस बाहर निकले, तो आरोपियों ने छुरी और तलवार से हमला कर दिया। अनस के पैर में चोट आई। इसके बाद एक आरोपी ने फायर किया और दोनों मौके से भाग निकले।
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए थाने की दो टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित