बैतूल , अक्टूबर 26 -- मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस ने अवैध कार्बाइड गन की बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीम ने न्यू बैतूल ग्राउंड स्थित पटाखा बाजार में यह कार्रवाई की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर को थाना कोतवाली को सूचना मिली थी कि इफ्तेखार नामक व्यक्ति "समीर पटाखा दुकान" पर कार्बाइड रसायन से संचालित गन बेच रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह धुर्वे दलबल सहित मौके पर पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसकी पहचान इफ्तेखार पिता इसामुद्दीन खान (35), निवासी आजाद वार्ड, टिकारी, बैतूल के रूप में हुई। आरोपी के पास से तीन कार्बाइड गन जब्त की गई हैं।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 4, 5, 9(ख) तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 288 के तहत अपराध क्रमांक 1020/2025 दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि कार्बाइड गन के उपयोग से आंखों की रोशनी कम होने सहित गंभीर स्वास्थ्य प्रभाव सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों पर सतर्क रहकर अवैध बिक्री पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि कार्बाइड गन या अवैध पटाखों का निर्माण, भंडारण या उपयोग न करें। ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित