सोनीपत , अक्टूबर 06 -- हरियाणा के सोनीपत में त्योहारों से पहले सीएम फ्लाइंग ने बड़ी कार्रवाई की। राठधना रोड स्थित 'वाहेगुरु ट्रेडिंग कंपनी' पर छापा मारकर यहां बिना लाइसेंस के अवैध रूप से पटाखों और विस्फोटक सामग्री का भंडारण जब्त किया ।
पुलिस ने गोदाम संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं गोदाम को भी सील कर दिया है।
जानकारी के अनुसार टीम को गोपनीय सूचना मिली थी कि 'वाहेगुरु ट्रेडिंग कंपनी' में बिना लाइसेंस के पटाखे और विस्फोटक सामग्री का अवैध भंडारण किया जा रहा है।
छापेमारी के दौरान गोदाम में बम, रॉकेट, पटाखे और अन्य ज्वलनशील सामग्री का बड़े पैमाने पर भंडार मिला। कार्रवाई के समय गोदाम संचालक वैध लाइसेंस और विस्फोटक पदार्थों के भंडारण की अनुमति संबंधी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम ने मौके पर मौजूद समस्त सामग्री को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया। अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से वहां रखे ज्वलनशील पदार्थों को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की।
सीएम फ्लाइंग टीम ने कहा कि गोदाम संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा। इसको लेकर शिकायत दी गई है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि इस अवैध पटाखा भंडारण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित