भोपाल , नवम्बर 11 -- "स्व. सुंदरलाल पटवा जी राजनीति के अजातशत्रु थे, जिन्होंने संगठन, राष्ट्र और समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण को जीवन का मूल उद्देश्य बनाया।" यह बात विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने आज विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा की 101वीं जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि स्व. पटवा स्वतंत्रोत्तर भारतीय राजनीति की दूसरी पीढ़ी के ऐसे शलाका पुरुष थे, जिनकी लोकप्रियता दलों की सीमाओं से परे थी। वे संगठन के शिल्पी, कार्यकर्ताओं के कुशल मार्गदर्शक और मौलिक चिंतन के धनी थे। श्री तोमर ने कहा कि पटवा जी ने अपने साहस, संकल्प और राष्ट्रनिष्ठा से प्रदेश की राजनीति और शासन दोनों को नई दिशा दी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पटवा जी केवल 17 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और छह वर्ष तक प्रचारक रहे। वे तेजस्वी वक्ता और सृजनशील विचारधारा के प्रतीक थे। उनके ओजस्वी वक्तव्यों से विधानसभा कई बार गूंज उठी। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे ने जिस जनसंघ का पौधा लगाया था, उसे अपने परिश्रम और समर्पण से फलने-फूलने वाले प्रमुख नेताओं में पटवा जी अग्रणी रहे।

उन्होंने कहा कि पटवा जी दूरदर्शी एवं कुशल प्रशासक थे। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में अतिक्रमण-मुक्त शहर और अपराधमुक्त प्रदेश उनकी प्राथमिकता रहे। उन्होंने किसानों के कर्ज माफ कर उन्हें संबल दिया और जनकल्याण को शासन का केंद्र बनाया। दो बार मुख्यमंत्री, दो बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और केंद्र सरकार में मंत्री के रूप में उन्होंने अनुकरणीय कार्य किए।

इस अवसर पर विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल, मंत्रीगण इंदरसिंह परमार, राव उदय प्रताप सिंह, श्रीमती संपतिया उइके, राज्य मंत्रीगण नारायण सिंह पवार, श्रीमती राधा सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय, विधायकगण अजय विश्नोई, जयंत मलैया, ओमप्रकाश धुर्वे, हजारीलाल दांगी, सतीश मालवीय, भगवान दास सबनानी, श्रीमती मनीषा सिंह, पूर्व विधायक रामपाल सिंह, स्व. पटवा जी के परिवारजन, शुभचिंतक, विधानसभा के प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा सहित अधिकारी-कर्मचारी और सैकड़ों गणमान्यजन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित