भोपाल , अक्टूबर 17 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर अनाज की बोरी लेकर प्रदर्शन करने के दो दिन बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज एक बार फिर श्री चौहान पर हमला बोला और उनके बंगले पर दोबारा अपने 'सवालों' के साथ पहुंचने की चेतावनी भी दी।
श्री पटवारी ने आज सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि श्री चौहान के बयानों में अभी भी उसी फरेब की सियासत है, जिसकी सजा मध्यप्रदेश के किसान भुगत रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री और अब केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में श्री चौहान असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं। वे सच से परहेज़ करते हैं।
इसके साथ ही श्री पटवारी ने कहा, ''किसान अधिकार की आवाज मेरा लोकतांत्रिक अधिकार है! मैं अपना काम करता रहूंगा! कहीं किसी जरूरी कागज में लिख भी लीजिए! फिर आऊंगा! नए सवाल भी साथ लाऊंगा!''दरअसल दो दिन पहले श्री पटवारी किसानों की लंबित मांगों को लेकर सैकड़ों किसानों के साथ पैदल मार्च निकालते हुए अनाज की बोरी कंधे पर लादकर श्री चौहान के भोपाल स्थित बंगले पहुंच गए। श्री पटवारी के बंगले पर पहुंचने पर श्री चौहान बंगले से बाहर निकले और श्री पटवारी से चर्चा की।
इस दौरान श्री पटवारी ने किसानों की समस्याओं, विशेष रूप से फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उचित दाम सुनिश्चित करने की मांग उठाई और कहा कि किसानों को भावांतर की बजाय भाव चाहिए।
इस प्रदर्शन के बाद श्री चौहान ने एक निजी चैनल से बातचीत की, उसी बातचीत का वीडियो साझा करते हुए श्री पटवारी ने श्री चौहान पर फरेब के आरोप लगाए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित