भिण्ड , नवंबर 20 -- भिण्ड जिले में मेहगांव अनुभाग के गोरमी नगर परिषद ने गुरुवार को वार्ड 13 में पटवारी चरण सिंह शाक्य द्वारा सड़क पर किए गए छह फीट अतिक्रमण को कोर्ट के निर्देश पर जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। लंबे समय से चल रहे विवाद के बाद न्यायालय के आदेश के बाद नगर परिषद ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई पूरी की।

नगर परिषद सीएमओ प्रदीप ताम्रकार, इंजीनियर सुरेंद्र श्रीवास्तव तथा थाना प्रभारी अजय मिश्रा पुलिस बल और परिषद कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया। टीम ने पहुंचते ही जेसीबी लगवाकर टिनशेड व पक्का निर्माण को पूरी तरह हटा दिया।

जानकारी के अनुसार रहवासी टीकाराम ने पटवारी चरण सिंह शाक्य के खिलाफ तहसीलदार और एसडीएम कार्यालय में कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर उन्होंने मामला न्यायालय में लगाया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सड़क पर हुए कब्जे को अतिक्रमण मानते हुए तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित