पटना , अक्टूबर 18 -- बिहार में राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 45 लाख रूपये मूल्य का स्मैक बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी की बेउर थानाक्षेत्र स्थित साईचक में एक मकान में स्मैक का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर उक्त ठिकाने पर छापामारी की गयी। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद दो व्यक्ति भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें धर दबोचा। तलाशी के दौरान मकान से 870 ग्राम स्मैक और 80 हजार रूपया बरामद किया गया। बरामद स्मैक की कीमत करीब 45 लाख रूपये है।

श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान संतोष प्रसाद और अमन कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित