पटना,12 दिसम्बर मार्च (वार्ता) बिहार में पटना जिले के अगमकुंआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले एक गिरोह का उद्भेन करते हुये चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक और साइबर थाना के अध्यक्ष थानाध्यक्ष नीतीश चंद्र धारिया ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरुवार को साइबर थाना को अगमकुंआ थानांतर्गत आर.पी.जी. कॉलोनी स्थित एक आवासीय फ्लैट में अवैध साइबर गतिविधियाँ संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर उक्त फ्लैट में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 25 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप एवं 04 स्कैनर मशीन बरामद की गईं तथा इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का साइबर ठगी करने में उपयोग करने में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं 04 विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध किया गया।
श्री धारिया ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में यह पाया गया कि उक्त गिरोह द्वारा सोशल मीडिया पर गेमिंग एप्लिकेशन के लिंक डालकर विज्ञापन प्रसारित किए जाते थे। लिंक के माध्यम से संपर्क स्थापित करने वाले व्यक्तियों को व्हाट्सप्प पर क्यूआर कोडभेजकर भुगतान कराया जाता था और इसी माध्यम से आम नागरिकों से ठगी की जा रही थी। गिरोह के एक अन्य सदस्य की संलिप्तता भी प्रकाश में आई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित