पटना , अक्टूबर 03 -- बिहार में पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि करहरा गांव के ढ़िबरा टोला निवासी नीरज साव (35) अपने दो पुत्र निर्मल कुमार (08) और निर्भय कुमार (04) के साथ गुरूवार की शाम को दुर्गा पूजा मेला घूमने गए थे। मेला देखने के बाद सभी लोग रात में घर लौटे और भोजन कर सो गये। देर रात तीनों की तबीयत खराब हो गयी। आसपास के लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान निर्मल कुमार की मौत हो गयी जबकि नीरज कुमार और निर्भय को बेहतर इलाज के लिये पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया। इलाज के दौरान दोनों की भी आज सुबह मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित