पटना , दिसंबर 25 -- बिहार में राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के.शर्मा ने गुरूवार को बताया कि बुधवार को साकेत पुरी रोड संख्या 03 स्थित एक आवासीय परिसर में गांजा की अवैध खरीद-बिक्री की जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर त्वरित छापामारी की गई।छापामारी के क्रम में एक अभियुक्त कुणाल कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है।
श्री शर्मा ने बताया कि छापामारी के दौरान 1.528 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल फोन, एक डिजिटल पेमेंट स्कैनर तथा 13,510 रूपया बरामद किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित