पटना , अक्टूबर 01 -- बिहार में पटना जिले के आई.आई.टी अम्हारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एक पिकअप वैन पर लदी 38 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) कार्यालय सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़री गांव के समीप रोड किनारे डाक पार्सल लिखा हुआ एक पिकअप वैन संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। इस सूचना के आधार पर आई.आई.टी अम्हारा थाना की पुलिस ने उक्त ठिकाने पर पहुंची।

सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 38 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी मौके से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित