पटना , जनवरी 09 -- पटना सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को चौथी बार बम प्लांट किए जाने का ईमेल प्राप्त होने के बाद की गई सघन तलाशी में कोई विस्फोटक सामान नहीं पाया गया और पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार से अदालती कामकाज शुरू हो गया ।
पटना सिविल कोर्ट के प्रभारी निबंधक ने पत्र जारी कर अधिवक्ता संघ को सूचित किया कि न्यायालय परिसर की सघन तलाशी के बावजूद कोई आरडीएक्स विस्फोटक जैसा समान प्राप्त नहीं हुआ है, इसलिए अदालती कामकाज पुनर्स्थापित किया जाता है । इसके बाद आज अदालतों में सामान्य रूप से कामकाज हुआ, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अदालत के तीनों मुख्य फाटकों पर तैनात पुलिसकर्मी किसी भी व्यक्ति को बिना जांच के परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहें हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित