पटना , जनवरी 28 -- बिहार में राजधानी पटना के पीरबहोर थाना स्थित व्यवहार न्यायालय के परिसर से पुलिस ने बुधवार को एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पटना व्यवहार न्यायालय के परिसर से एक अपराधी को एक पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी पीयूष कुमार के रूप में की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित