पटना, सितंबर 25 -- बिहार पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरूवार को पटना के विभिन्न वार्डों में सुगम सड़क संपर्कता उपलब्ध कराने के लिये 16 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 39 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना समेत विभिन्न योजनाओं के जरिये स्वीकृत इन परियोजनाओं से लाखों लोगों को सुरक्षित एवं बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा और क्षेत्र में आधुनिक आधारभूत संरचना के विकास को नई दिशा मिलेगी।

इस संबंध में मंत्री श्री नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग बिहार के चौतरफा विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगातार प्रत्येक जिले की प्रमुख सड़क योजनाओं पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में आज बांकीपुर विधानसभा अंतर्गत कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

श्री नवीन ने बताया कि इन योजनाओं से न केवल क्षेत्र में सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त होगा बल्कि स्वच्छता, जलनिकासी और आधारभूत संरचना के विकास को भी नई गति मिलेगी।

गौरतलब है कि आज सुबह भी मंत्री नितिन नवीन द्वारा करीब दो करोड़ की दो सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया था। इनमें मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत वार्ड सं0-24 अन्तर्गत मछली बाजार में जुब्बा सहनी कमिटी हॉल का 88 लाख की लागत से जीर्णोद्वार कार्य एवं 91 लाख की लागत से दुजरा देवी स्थान समुदायिक भवन का निर्माण कार्य शामिल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित