पटना , नवंबर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब वोटों की गिनती का इंतजार है, लेकिन उससे पहले पटना की सड़कों पर एक पोस्टर वार दिख रहा है, जिसमे महागठबंधन के समर्थकों ने लिखा है, 'अलविदा चाचा' ,वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) ने जवाब दिया है 'टाइगर अभी जिंदा' है।
11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आये 'एग्जिट पोल' के नतीजों ने प्रदेश में एनडीए की वापसी के संकेत दिए थे। उसी दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि 'एग्जिट पोल के नतीजे इशारा मात्र हैं, जीत से इससे भी बड़ी होने वाली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित