पटना , जनवरी 04 -- पटना में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये जिला प्रशासन ने पटना सदर, फुलवारीशरीफ, दानापुर समेत सभी अंचलों में पटना जंक्शन, पीएमसीएच, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सगुनामोड़, खगौल स्टेशन और सचिवालय समेत कुल 258 चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है।

गरीब और आश्रयविहीन लोगों के लिए नगर निगम की ओर से न्यू सचिवालय गेट नंबर-3, शेखपुरामोड़, हड़ताली मोड़, मछली मार्केट सहित 26 स्थानों पर स्थायी और अस्थायी रैन बसेरा संचालित किए जा रहे हैं। अब तक 15,801 लोगों ने इन आश्रय स्थलों का लाभ लिया है, जबकि रविवार को 498 लोगों ने यहां शरण ली। साथ ही शीतलहर से बचाव के लिये जिला प्रशासन की ओर से अब तक 3510 कंबल वितरित किये गये हैं।

जिला प्रशासन ने आम जनता से शीतलहर और पाला की स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी 'क्या करें, क्या न करें' दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। आपात स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र पटना (0612-2210118), आपदा प्रबंधन विभाग के टोल फ्री नंबर 1070 या स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 104 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित