पटना , दिसंबर 10 -- जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर बुधवार को पटना शहर में नौवें दिन भी अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी स्वयं अभियान की लगातार समीक्षा कर रहे हैं तथा सभी एसडीओ और एसडीपीओ को नियमित पर्यवेक्षण और फॉलो-अप टीम सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो।
अभियान में प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, राजस्व, पथ निर्माण, अग्निशमन, वन प्रमंडल, विद्युत, दूरसंचार सहित कई विभागों की टीमें शामिल रहीं।
विभिन्न अंचलों में की गयी कार्रवाई के तहत अजीमाबाद अंचल के जल्ला रोड से शेरशाह पथ तक पांच अवैध पोस्टर और बैनर हटाये गये, पांच टीपर बालू, एक टीपर गिट्टी, एक काउंटर जब्त किये गये और कुल 11,600 का जुर्माना वसूला गया। कंकड़बाग अंचल के शालीमार स्वीट्स से मेदांता अस्पताल तक दो ठेला जब्त किया गया और कुल 7,500 जुर्माना वसूला गया।
वहीँ फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र के महावीर कैंसर अस्पताल से थाना गोलंबर तक कार्रवाई के तहत 23 अवैध बैनर और मलबा हटाया और जब्त किया गया। साथ ही कुल 6,500 जुर्माना वसूला गया। पटना सिटी अंचल क्षेत्र के पटना सिटी यार्ड से सतीचौरा महादेव स्थान तक कार्रवाई कर एक ठेला और तीन काउंटर जब्त किये गये और कुल 10,200 जुर्माना वसूला गया।
नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के जीपीओ गोलंबर से टाटा पार्क तक कार्रवाई की गयी और 10,000 का जुर्माना अतिक्रमणकारियों से वसूला गया। पाटलिपुत्र अंचल के राजीव नगर नाला और बोरिंग रोड चौराहा क्षेत्र में की गयी कार्रवाई में बांस- बल्ला समेत अन्य सामग्री जब्त की गयी और 13,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
उधर दानापुर में सगुना मोड़ से हाथीखाना मोड़ तक कार्रवाई की गयी और 20 अवैध बैनर हटाये गये और 6,500 का जुर्माना वसूला गया। खगौल में दानापुर स्टेशन से कैंट रोड तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया और 700 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
दिनभर के अभियान में कुल 66,500 का जुर्माना वसूला गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित