पटना , दिसंबर 12 -- पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर गुरुवार देर रात बेऊर थाना क्षेत्र में जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया।
बेऊर मोड़ के पास सड़क किनारे अवैध रूप से बनाई गई बालू मंडी से बालू लदे नौ ट्रैक्टर ज़ब्त किये गये। सभी वाहनों पर कुल 10.5 लाख रुपये का दंड लगाया गया है, जबकि एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
जब्त ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ बेऊर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा है कि अवैध खनन में लिप्त पाये गये लोगों पर अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ फुलवारी, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक और बेऊर थानाध्यक्ष शामिल थे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियमित छापेमारी, ड्रोन और हाई- टेक उपकरणों का उपयोग कर अवैध माइनिंग पर कड़ा नियंत्रण सुनिश्चित करें और सूचना तंत्र को मजबूत बनाकर तत्परता से कार्रवाई करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित