पटना , अक्टूबर 03 -- बिहार के पटना जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधकर्मियों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग आपराधिक मामले में 52 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि अपराध नियंत्रण एवं अपराधकर्मियों पर अंकुश लगाने के लिए पटना जिले से अपराधकर्मी, अभियुक्त,शराब तस्कर, होम डिलेबर, शराब पीने वालों की गिरफ्तारी की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि गुरूवार को लूट के कांड में एक, दहेज मृत्युकांड में दो, महिला उत्पीड़न कांड में एक, हत्या के प्रयास कांड में दो, अन्य विशेष प्रतिवेदित कांडों में 04,अन्य अविशेष प्रतिवेदित कांडों में 12, शराब तस्कर-होम डिलीवरी मामले में सात तथा शराब पीने वाले 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन मामलो में 0.25 लीटर विदेशी शराब, 2.2 लीटर देशी शराब, तीन वाहन, एक मोबाइल फोन और एक खोखा बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित