पटना , दिसंबर 12 -- पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर शुक्रवार को राजधानी में लगातार ग्यारहवें दिन मल्टी- एजेंसी अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया।
राजधानी पटना के विभिन्न नगर निकायों में चल रहे इस अभियान की जिलाधिकारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं और इसकी नियमित समीक्षा भी जारी है। सभी एसडीओ और एसडीपीओ को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि अभियान का निरंतर पर्यवेक्षण करें और पुनः अतिक्रमण रोकने के लिये फॉलो- अप टीम सक्रिय रखें।
दिनभर चले अभियान में नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, वन प्रमंडल, विद्युत समेत कई विभागों की टीमों ने हिस्सा लिया। विभिन्न अंचलों में अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया, सामान जब्त किये गये और कुल 1,17,600 का जुर्माना वसूला गया।
नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र, दानापुर, खगौल, अजीमाबाद, कंकड़बाग, पटना सिटी, बांकीपुर और फुलवारीशरीफ समेत कई क्षेत्रों में सड़क किनारे झोपड़ी, ठेला, बैनर, पोस्टर, बांस- बल्ला और अन्य अवैध कब्जे हटाये गये। कई स्थानों पर ठेले, काउंटर और निर्माण सामग्री भी जब्त की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि एन्टी- एन्क्रोचेमेंट ड्राइव नियमित रूप से जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज होगी। आदतन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। यातायात पुलिस को भी विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिये जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने पांच- सदस्यीय सेल का गठन किया है, जो संयुक्त रूप से सभी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखेगा। उन्होंने कहा है कि व्यवस्थित यातायात और अतिक्रमण मुक्त सड़कें प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित