, Dec. 3 -- पटना, 3 दिसम्बर. सीआरडी पटना पुस्तक मेला 5 दिसंबर से राजधानी के गाँधी मैदान में शुरू होगा, जिसका शुभारंभ अपराहन 01 बजे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे।

पुस्तक मेले के संयोजक अमित झा ने बताया कि पिछले 41 वर्षों से आयोजित होने वाले इस पुस्तक मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। यह पुस्तक मेला 5 से 16 दिसंबर तक लेखकों और पाठकों और आगंतुकों के स्वागत में खुला रहेगा।

श्री झा ने बताया कि पटना पुस्तक मेले में आने के लिए गांधी मैदान के 10 नंबर गेट से प्रवेश करना होगा। मेले में प्रवेश के लिए तीन गेट होंगे। उन्होंने कहा कि ड्रेस में आये स्कूल के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क होगा और सोमवार से शुक्रवार तक कॉलेज के विद्यार्थियों को को भी निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा।

मेले के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने बताया कि इस बार पटना पुस्तक मेला देश के चर्चित कथाकार स्व. अवधेश प्रीत को समर्पित होगा तथा 'एक्टिविटी जोन' चर्चित शायर स्व. कासिम खुर्शीद के नाम पर बनाया गया है। साहित्य जगत के ये दोनों मशहूर नाम इस साल दिवंगत हो गये थे। उन्होंने कहा कि इस बार मेले में बने भवनों का नाम भारतीय संस्कृति के प्रतीक प्राचीन आचार्यों के नाम पर होंगे। उन्होंने बताया कि पटना पुस्तक मेले के तीन मुख्य द्वारों के नाम अगस्त्य. विश्वामित्र और चरक के नाम से और प्रशासनिक भवन धन्वंतरि के नाम पर होंगे।

मेले के संयोजक श्री झा ने बताया कि इस बार पटना पुस्तक मेले में 200 स्टॉल होंगे, जिनमे प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, ज्ञानपीठ, उपकार प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, दिनकर पुस्तकालय, सेतु प्रकाशन, सम्यक प्रकाशन, ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग, ओसवाल प्रिंटर्स, खन्ना पब्लिशर्स, मंजुल प्रकाशन, एन.सी.पी.यू.एल. के नाम शामिल हैं।

श्री झा ने कहा कि पिछली बार से भी अधिक इस बार पटना पुस्तक मेले में लगभग तीन सौ कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे,जिसे तेरी मेरी प्रेम कहानी, मुशायरा, कवि सम्मलेन, ज्ञान और गुरुकुल, संपादक से संवाद, किताब के शब्द उच्चरित हुए, युवा स्वर, स्वास्थ्य-संवाद, सिनेमा-उनेमा, कला दीर्घा, जनसंवाद, आओ आओ नाटक देखो, कैम्पस, स्कूल उत्सव, हमारे हीरो जैसे आयोजन शामिल है।

इस बार की थीम 'वेलनेस-अ वे ऑफ़ लाइफ' पर केन्द्रित राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम स्वास्थ्य-संवाद होगा. डॉक्टर विकास शंकर के संयोजन में देश के प्रमुख डॉक्टर हिस्सा लेंगे।

श्री झा ने बताया कि चर्चित लेखक-संपादक प्रभात रंजन के संयोजन में जानकीपुल का बहुचर्चित इक्यावन हजार रूपये की राशि का 'शशिभूषण द्विवेदी सम्मान' पटना पुस्तक मेले में दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पटना पुस्तक मेले में भव्य कवि सम्मलेन का भी आयोजन होगा, जिसमें देश के लोकप्रिय कवि नीलोत्पल मृणाल, चंदन द्विवेदी, रजत, रजनी सिंह अवनी और कुमार अनमोल भाग लेंगे।

मेले के संयोजक ने बताया कि सिनेमा-उनेमा फिल्म फेस्टिवल के लिए एक सिनेमा हॉल निर्मित किया जाएगा. कुमार रविकांत के संयोजन में प्रत्येक दिन फीचर फिल्म, शार्ट फिल्म और वृतचित्र दिखाया जाएगा। इस दौरान पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म लाली, अखिलेन्द्र मिश्रा अभिनीत बारात आदि फ़िल्में दिखाई जाएगी तथा सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए चर्चित सिने कलाकार कुणाल सिंह, प्रेमलता मिश्रा, जयमंगल देव, सुमन कुमार सिन्हा आदि को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार एक भव्य कला दीर्घा का निर्माण होगा, जिसमें 'बिहार की पहचान' थीम के साथ मनीष कुमार के संयोजन में कला प्रदर्शनी लगाईं जाएगी।

श्री झा ने कहा कि युवाओं के लिए इस बार विशेष कार्यक्रम रखा गया है। "तेरी मेरी प्रेम कहानी",यह कार्यक्रम देश के चर्चित किस्सागो डॉक्टर कुमार विमलेन्दु संयोजित करेंगे और दुनिया की चर्चित प्रेम कहानियाँ सुनाएंगे। उन्होंने कहा कि मोनी त्रिपाठी के संयोजन में प्रत्येक दिन 'स्कूल उत्सव' कार्यक्रम होगा, जिसके अंतर्गत पटना के अनेक प्रमुख स्कूल के बच्चे गीत-संगीत-नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

मेले के संयोजक ने बताया कि कुमार वरुण के संयोजन में 'ज्ञान और गुरुकुल' कार्यक्रम होगा, जिसमे केसी सिन्हा, अबू बकर रिजवी, जय प्रकाश पांडेय, सुधांशु कुमार, डॉक्टर गुरु प्रकाश पासवान, प्रोफेसर रेखा रानी, वीणा अमृत, प्रोफेसर मंगला रानी, प्रोफेसर संजय पासवान, प्रोफेसर डीसी राय जैसे नामवर विद्वान भाग लेंगे।

श्री झा ने कहा कि पुस्तक मेले में 'संपादक से संवाद' कार्यक्रम में देश के प्रमुख पत्रकारों मसलन गिरिधर झा, अश्विनी कुमार, विनोद बंधू, सविता परीक, अजय कुमार आदि से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा। इस दौरान देश के चर्चित लेखक-पत्रकार अनंत विजय, चर्चित समीक्षक जय प्रकाश पांडेय सहित अनेक युवा साहित्यकार भी शामिल होंगे। साथ ही चर्चित कवि अनिल विभाकर, विनय कुमार, मुसाफिर बैठा, भावना शेखर, वीणा अमृत, निवेदिता, कुमार मुकुल, अरविन्द श्रीवास्तव, राजेश कमल, निखिल आनंद, नताशा, अंचित, मैत्रीशरण, शहंशाह आलम, राजकिशोर राजन, राकेश रंजन, चन्द्रबिन्द, समीर परिमल, गुंजन, संजय कुमार कुंदन, अरविन्द पासवान, खुर्शीद अकबर, खुर्शीद आलम, प्रेम किरण, नशीम अख्तर, हिना रिजवी, डॉक्टर कुमार अरुणोदय, ज्योति स्पर्श, अमलेंदु अस्थाना, अरुण शीतांश, सुमिता कुमारी, नरेन्द्र कुमार, प्रत्युष मिश्रा, मुकेश प्रत्युष, रमेश ऋतंभर, अरविन्द कुमार सिंह, रंजू राही आदि को भी श्रोता सुन सकेंगे। कथाकारों में नवीन चौधरी, अविनाश, कमलेश, यतीश कुमार, भगवंत अनमोल, नीलिमा सिंह, उषा ओझा, किरण सिंह, मुरली श्रीवास्तव, मुहम्मद नूर, शगीर अहमद आद्फी विभिन्न कार्यक्रमों में शरीक होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित