पटना , जनवरी 16 -- पटना नगर निगम की ओर से सरस्वती पूजा के अवसर पर शहर को स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

पूजा के दौरान मूर्ति एवं पूजन सामग्री के विसर्जन को लेकर विशेष रूप से कृत्रिम तालाब बनाये जा रहे हैं। निर्धारित स्थलों के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर विसर्जन किए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।गंगा नदी सहित अन्य जलस्रोतों को प्रदूषण से बचाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। मूर्ति एवं पूजन सामग्री के सुरक्षित विसर्जन के लिये विभिन्न घाटों पर कुल सात कृत्रिम तालाबों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे पूजा के बाद विसर्जन पर्यावरण के अनुकूल तरीके से किया जा सके।

सरस्वती पूजा के अवसर पर अभियान को पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पटना नगर निगम की विशेष जागरूकता टीमें भी घाटों पर तैनात रहेंगी। ये टीमें श्रद्धालुओं एवं पूजा समितियों को प्लास्टिक रैपर, पॉलीथिन तथा अन्य अजैविक (नॉन-बायोडिग्रेडेबल) सामग्री के उपयोग से बचने के लिए प्रेरित करेंगी।

पटना के नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरस्वती पूजा का आयोजन पर्यावरणीय दायित्व के साथ सुनिश्चित किया जाए। कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की जा रही है, जिससे जलस्रोतों की स्वच्छता बनी रहे।

पटना नगर निगम ने आमजनों एवं पूजा समितियों से अपील की है वे सरस्वती पूजा के दौरान मूर्ति एवं पूजन सामग्री का विसर्जन केवल निर्धारित कृत्रिम तालाबों में ही करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित