पटना , जनवरी 06 -- पटना नगर निगम नागरिकों को शुद्ध, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के अपने दृढ़ संकल्प के तहत निरंतर ठोस एवं प्रभावी कदम उठा रहा है।
इसी क्रम में नगर निगम क्षेत्र के सभी 75 वार्डों में जलापूर्ति पाइपलाइन तथा पेयजल गुणवत्ता की व्यापक एवं सघन जांच कराई गई है।जांच के दौरान प्रत्येक वार्ड के 4-5 विभिन्न स्थानों से जल के नमूने संग्रहित किए गए, जिनका वैज्ञानिक पद्धति से परीक्षण किया गया। इन परीक्षणों में जल की गुणवत्ता, टीडीएस स्तर एवं अन्य तकनीकी मानकों का विश्लेषण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि टीडीएस स्तर निर्धारित वैज्ञानिक मानकों के अनुरूप है। इस संबंध में विस्तृत परीक्षण रिपोर्ट पांच जनवरी 2026 को निगम मुख्यालय को समर्पित किया गया है।जहां कहीं भी जलापूर्ति व्यवस्था में गुणवत्ता संबंधी किसी प्रकार की कमी अथवा तकनीकी अवरोध चिन्हित किया गया है, वहां तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक मरम्मत कार्य, पाइपलाइन की सफाई, तकनीकी सुधार तथा वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
पटना नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि जनस्वास्थ्य उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नागरिकों को निरंतर स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिये नियमित मॉनिटरिंग, प्रयोगशाला परीक्षण एवं फील्ड स्तर पर निरीक्षण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है।
पटना नगर निगम ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील करते हुये है कि यदि कहीं जलापूर्ति से संबंधित कोई समस्या परिलक्षित होती है, तो उसकी सूचना निगम के संबंधित कार्यालय अथवा हेल्पलाइन नंबर 155304 पर अवश्य दें, जिससे समस्या का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित