पटना , अक्टूबर 07 -- लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर पटना नगर निगम की तैयारियाँ पूरे जोश और ज़िम्मेदारी के साथ चल रही हैं।

राजधानी पटना में इस वर्ष लगभग 91 गंगा घाटों एवं 62 तालाबों को व्रतियों के लिए तैयार किया जा रहा है। इन सभी स्थलों पर सफाई, मरम्मत, सुरक्षा और सजावट का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है जिससे श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल मिल सके।

नगर निगम द्वारा घाटों की तैयारी पर इस वर्ष 13 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। इसमें घाटों की सफाई, निर्माण, मरम्मत, सजावट, रोशनी और सुरक्षा प्रबंध से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ शामिल हैं।

नगर आयुक्त यशपाल मीणा, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों, अभियंताओं एवं संवेदकों ने घाटों का पैदल भ्रमण कर तैयारी की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने कार्यों की गति तेज़ करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इस बार गंगा का बढ़ा हुआ जल स्तर घाटों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। इसे देखते हुए नगर निगम द्वारा सभी घाटों पर सुरक्षा घेराबंदी, चेतावनी बोर्ड, रेलिंग निर्माण एवं अन्य सुरक्षा इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएँगे । अधिकारी नियमित रूप से जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न हो।व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों और उनके आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइटों का सर्वेक्षण और मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

दीघा से लेकर दमराई घाट (पटना सिटी) तक के क्षेत्र में 49 हाई मास्ट लाइटें एवं कलेक्ट्रेट से दमराई घाट तक लगभग 620 स्ट्रीट लाइटें स्थापित हैं, जिनकी नियमित जाँच एवं मरम्मत की जा रही है। इसके अतिरिक्त, घाटों के एप्रोच रोड पर स्थित सभी लाइटों का भी निरीक्षण चल रहा है। घाटों की रोशनी की देखरेख के लिए नगर निगम ने एक अलग समर्पित टीम गठित की है।

नगर निगम के सफाई कर्मियों की विशेष टीमें घाटों पर तैनात की जा रही हैं जो नियमित रूप से सफाई, कचरा निस्तारण और जलजमाव नियंत्रण का कार्य करेंगी। वहीं, प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा घेराबंदी, सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेत भी लगाए जाएँगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित