पटना , दिसंबर 19 -- पटना जी.पी.ओ ने डाक सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से नई पहल पोस्ट ऑफिस एट डोरस्टेप की शुरुआत की है।
इस पहल का शुभारंभ आज यहां एशियन सिटी हॉस्पिटल से किया गया, जहां एक विशेष डाक सेवा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन पटना जी.पी.ओ के मुख्य डाकपाल रंजय कुमार सिंह और एशियन सिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य डाकपाल श्री सिंह ने डाकघर की विभिन्न सेवाओं जैसे डाकघर की लघु बचत योजनाएँ, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, आधार से संबंधित सेवाएँ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा आज के समय में डाकघर की बढ़ती उपयोगिता और महत्व पर प्रकाश डाला।
कैंप के दौरान बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले गए तथा आधार नामांकन की सुविधा भी प्रदान की गई।
श्री सिंह ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों एवं कर्मचारियों को व्यस्त दिनचर्या और समय के अभाव के कारण डाकघर आने में कठिनाई होती है, जिसके कारण उनके वित्तीय सशक्तिकरण से जुड़े कई कार्य अधूरे रह जाते हैं। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने सेवाओं को उनके द्वार तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल शुरुआत है और आने वाले समय में इस श्रृंखला को और आगे बढ़ाते हुए डॉक्टरों, नर्सों, अस्पताल कर्मचारियों तक डाक सेवायें पहुंचाई जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित