पटना , अक्टूबर 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का शुक्रवार को अंतिम दिन था और पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 127 अभ्यर्थियों ने 168 सेट में अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।
राजधानी पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों में उम्मीदवारों ने बड़े उत्साह के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी दिखाई है। कुछ प्रत्याशियों ने एक से अधिक सेट में नामांकन कर अपनी दावेदारी को मज़बूती देने की कोशिश की है।
पटना जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन करने वालों में मोकामा से 7 प्रत्याशियों ने 8 सेट, बाढ़ से 8 प्रत्याशियों ने 12 सेट, बख्तियारपुर से 9 प्रत्याशियों ने 9 सेट, दीघा से 12 प्रत्याशियों ने 17 सेट, बांकीपुर से 6 प्रत्याशियों ने 9 सेट, कुम्हरार से 10 प्रत्याशियों ने 11 सेट, पटना साहिब से 8 प्रत्याशियों ने 17 सेट, फतुहा से 9 प्रत्याशियों ने 12 सेट, दानापुर से 12 प्रत्याशियों ने 14 सेट, मनेर से 10 प्रत्याशियों ने 15 सेट, फुलवारी शरीफ से 6 प्रत्याशियों ने 8 सेट, मसौढ़ी से 8 प्रत्याशियों ने 8 सेट, पालीगंज से 16 प्रत्याशियों ने 23 सेट और विक्रम से 6 प्रत्याशियों ने 8 सेट में नामांकन दाखिल किया।
इस चरण में सबसे अधिक नामांकन पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से दर्ज हुये, जहां 16 अभ्यर्थियों ने कुल 23 सेट दाखिल किये हैं। वहीं दीघा और पटना साहिब में भी मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है, जहां क्रमशः 17- 17 सेट दाखिल किये गये हैं।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे। सभी जगह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से नामांकन दाखिल किये गये। चुनाव आयोग की ओर से सभी उम्मीदवारों को तय दिशा- निर्देशों का पालन कराने के लिये विशेष निगरानी रखी गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित