पटना, सितंबर 27 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि पटना जिले के साध बाबा चौक से गवाशेखपुरा वाया परसामा मदतपुर तक सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

श्री चौधरी ने बताया कि इस योजना पर 11.92 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि यह सड़क मोकामा-बख्तियारपुर 4-लेन पथ से जुड़ेगी।

श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के अनुसूचित जाति घटक के अधीन बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में 330 योजनाओं के उन्नयनार्थ तथा पंचवर्षीय अनुरक्षण सहित कुल राशि 1210 करोड़ 92 लाख 96 हजार 800 सौ रूपये का अनुमोदन राज्य सरकार ने दिया था।

उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सड़क निर्माण से जहां आवागमन सुलभ होगा वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण के लिए लगातार काम कर रही है। वर्ष 2005 की तुलना में बिहार में शानदार सड़क नेटवर्क का विस्तार हुआ बिहार की शानदार सड़के पूरे देश में मिसाल बन रहा है। इसी कड़ी में बाढ़ के साध बाबा चौक से गवाशेखपुरा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित