पटना , अक्टूबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनावों की गहमा-गहमी के बीच पटना जिला अधिवक्ता संघ (डीबीए) की आम सभा के चुनाव के मतदान तिथि की घोषणा कर दी गई है।
जिलाअधिवक्ता संघ पटना के निर्वाची पदाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी सूचना के अनुसार 29 अक्टूबर 2025 से 01 नवंबर 2025 तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे और 03 नवंबर 2025 तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। वैध नामांकन पत्रों की घोषणा 04 नवंबर 2025 को की जाएगी। मतदान 18 नवंबर 2025 को होगा और उसी दिन मत गणना भी की जाएगी।
गौरतलब है कि वकीलों के संघ के चुनावों में पटना जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव एक महत्वपूर्ण चुनाव होता है । हर दो वर्ष पर होने वाले इस चुनाव में अच्छी खासी गहमा-गहमी होती है। राज्य बार काउंसिल के निरीक्षण में पूरे मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाती है । संघ के अध्यक्ष के एक पद , उपाध्यक्ष के तीन पद , महासचिव के एक पद, संयुक्त सचिव के तीन पद और सहायक सचिव के तीन पदों समेत 32 पदों के लिए वकीलों के प्रतिनिधि अपना-अपना भाग्य आजमाते हैं। पुराने और दिग्गज वकीलों के साथ-साथ युवा वकील भी संघ के इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित