पटना , दिसंबर 31 -- जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने बुधवार को कहा कि राजधानी पटना के प्रसिद्ध संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) में बच्चों और पर्यटकों के लिये अगले महीने से टॉय ट्रेन सेवा दोबारा शुरू की जायेगी।
श्री कुमार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन के कहा कि चिड़िया घर में टॉय ट्रेन शुरू करने की लगातार मांग को देखते हुए इसे फिर से संचालित करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे चिड़ियाघर भ्रमण और भी रोमांचक हो जायेगा।
मंत्री डॉ कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले की नीलगाय की समस्या से निपटने के लिये सभी जिला वन पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। इसके तहत एक बार में 50 नीलगाय को शूट करने की अनुमति होगी। इस कार्य में शामिल शूटर को 750 रुपये प्रति पशु और मृत पशुओं के दफनाने वालों को 1250 रुपये का भुगतान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुये कैमूर वन्यप्राणी आश्रयणी को टाइगर रिजर्व घोषित करने की मंजूरी दी गई है। इससे जैव विविधता संरक्षण के साथ- साथ क्षेत्र में ईको- टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
मंत्री डॉ कुमार ने बताया कि इस वर्ष तीन नये स्थलों को रामसर साइट घोषित किये जाने के बाद बिहार में अब कुल छह रामसर स्थल हो गये हैं। साथ ही पटना से डोभी तक ग्रीन कॉरिडोर विकसित किया जायेगा, जहां सड़क के दोनों ओर पीपल, गूलर, पाकड़ समेत फलदार पौधे लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के 20 स्थानों पर ईको- टूरिज्म विकास की योजना को भी जल्द अमल में लाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिये वृक्ष कटाई के बदले व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित