पटना , अक्टूबर 02 -- पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने वरीय पदाधिकारियों के साथ पूरे गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर रावण- वध कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
आयोजन समिति से विमर्श कर भीड़- प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और विधि- व्यवस्था संधारण के लिये एसओपी के अनुरूप तैयारियों को सुनिश्चित किया गया।
आम जनता के लिये प्रवेश गेट संख्या 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 12 निर्धारित किये गये हैं, जबकि मीडिया का प्रवेश गेट संख्या- 13 से होगा। कार्यक्रम के दौरान 103 दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी 49 प्रमुख स्थलों पर तैनात रहेंगे।
सुरक्षा के लिये 191 सीसीटीवी कैमरे, 10 वाच टावर, 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (फोन: 0612-2219810/2219234), अस्थायी कंट्रोल रूम और थाना की व्यवस्था की गई है। राज्य आपदा मोचन बल की टीमों को मुख्य गेट पर और पुलिस- सिविल डिफेंस कर्मियों को वाच टावरों पर तैनात किया गया है।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्वक और क्रमबद्ध तरीके से मैदान में प्रवेश करें तथा बाहर निकलते समय धैर्य बनाये रखें। किसी भी सूचना के लिये जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित