पटना , अक्टूबर 03 -- बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को राजधानी पटना के मीठापुर स्थित वार्ड 18 एवं 19 में आठ महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस संबंध में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोड़ कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं के जरिये पथ निर्माण किया जा रहा है। साथ ही इलाकों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो इसलिए भूगर्भ नाला का भी निर्माण हो रहा है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत आठ योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें पी.सीसी पथ एवं भूगर्भ नाला निर्माण शामिल है।
मंत्री ने बताया कि इन योजनाओं में करीब 4.5 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी, जिससे मीठापुर जैसे पॉश इलाके के नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित