पटना , नवंबर 29 -- राजधानी पटना में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस प्रशासन ने शनिवार तड़के बेऊर के अति संवेदनशील केंद्रीय कारा में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया।

सुबह लगभग पांच बजे भारी पुलिस बल के साथ शुरू हुई इस कार्रवाई में जेल के सभी वार्डों की गहन तलाशी ली गई। उस समय सभी बंदी अपने- अपने वार्डों में बंद थे, जिससे सर्च टीम को बिना किसी व्यवधान के कार्रवाई करने में मदद मिली।

इस अभियान का नेतृत्व पटना के नगर आरक्षी अधीक्षक परिचय कुमार और दीक्षा ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस अधिकारियों ने जेल परिसर के हर हिस्से की सूक्ष्मता से जांच की। हालांकि अब तक छापेमारी के दौरान क्या- क्या बरामद हुआ है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस संबंध में नगर आरक्षी अधीक्षक (पूर्व) परिचय कुमार ने बताया कि छापेमारी पूरी होने के बाद बरामद सामग्री और कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जायेगी।

सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में पटना और आसपास के क्षेत्रों में हुई कई संगीन वारदातों में अपराधियों का तार बेऊर जेल से जुड़ने की आशंका जताई जाती रही है। कुछ मामलों में पुलिस को यह भी संदेह था कि बाहरी अपराधियों को जेल के अंदर बैठे गिरोह सरगनाओं से मदद मिल रही थी। इन्हीं संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये प्रशासन समय- समय पर बेऊर जेल में सघन छापेमारी अभियान चला रहा है।

पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, जिससे जेल के अंदर से संचालित किसी भी आपराधिक गतिविधि पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित