पटना , अक्टूबर 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने जिलेवासियों से बढ़- चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की है।

जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा है कि चुनाव एक महापर्व है और स्वच्छ मतदान से ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है।

उन्होंने बताया कि 66 प्रतिशत मतदान लक्ष्य को हासिल करने के लिये गांव- गांव और शहरी क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी स्टेकहोल्डर्स की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि एक जागरूक मतदाता हमारे लोकतंत्र की रीढ़ होता है और संविधान की ओर से प्रदत्त वयस्क मताधिकार का प्रयोग करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने पटना के ऐसे मतदाताओं से भी अपील की जो छठ के बाद शहर से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, कि वे 6 नवम्बर को पहले मतदान करें, फिर कोई अन्य कार्य करें।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं प्रस्तुत कर पाता है, तो वह 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक आदि) में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर भी मतदान कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिये मतदाता टोल-फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं या ईसीआई नेट एप या आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित