पटना, नवंबर 20 -- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेता नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को सलाम करते हुए राजधानी पटना के सड़क राजग के घटक दलों के झंडों, पोस्टरों और वरिष्ठ नेताओं के कटआउट से पटे हुए थे।
पटना के बेली रोड पर सड़क के बीचोबीच राजग के घटक दल के झंडे आज सर उठाये खड़े हैं। इन झंडों के बीच बनी कढ़ाई से हिन्दुस्तानी अवाम पार्टी (हम) के जीतनराम मांझी, हेलीकॉप्टर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान, गैस सिलिंडर से राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के उपेन्द्र कुशवाहा झांक रहे हैं। इन झंडों के साथ तीर ताने हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कमल की तरह खिले हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटआउट खड़े हैं। सड़क किनारे पैदल चलती हुई जनता रुक कर उनके कटआउट के साथ सेल्फी ले रही है।
उधर गांधी मैदान नीतीश कुमार के शपथग्रहण का गवाह बन रहा है, इधर सड़कों पर राजग के झंडे आपस मे भाई भाई का संदेश दे रहे हैं। एकजुट, एकसाथ और मुस्कुराहट का अहसास।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित