पटना , दिसंबर 03 -- पटना के प्रमंडलीय आयुक्त सह विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिमेष कुमार पराशर ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सर्वोत्तम नागरिक सुविधाओं और उच्चतम सुरक्षात्मक मानकों के पालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
आयुक्त श्री पराशर बुधवार को पटना एयरपोर्ट स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
श्री पराशर ने कहा कि सुरक्षित एयर ट्रैफिक प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है, जिसके लिये सभी संबंधित विभागों और हितधारकों के बीच मजबूत समन्वय और संवाद आवश्यक है। उन्होंने गृह मंत्रालय के मानकों के अनुरूप एयरपोर्ट के आसपास ठोस और तरल अपशिष्ट के समुचित निस्तारण, नियमित अतिक्रमण- उन्मूलन अभियान और एयरफील्ड के चारों ओर 15 किलोमीटर त्रिज्या में स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
आयुक्त ने जोर देकर कहा कि एयरपोर्ट सार्वजनिक सुविधा का महत्वपूर्ण केंद्र है और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिये एयरपोर्ट संचालन पर्यावरणीय प्रबंधन और सतत विकास के वैश्विक मानकों के अनुरूप होना चाहिये। उन्होंने डीजीसीए द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के कड़ाई से अनुपालन पर भी बल दिया।
श्री पराशर ने नगर निकायों को निर्देश देते हुये कहा कि 'एयरक्राफ्ट' नियमों तहत 10 किमी त्रिज्या में दुकानों के संचालन और कचरा निस्तारण को एसओपी के अनुसार सुनिश्चित किया जाये, जिससे पक्षी से टकरा कर होने वाली की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद फुलवारी शरीफ ने बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत फुलवारी शरीफ क्षेत्र से मांस- मछली की दुकानों को हटाया जा चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित