पटना , नवंबर 21 -- बिहार में पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी तथा 24 तीर्थयात्री घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस पर सवार तीर्थयात्री अयोध्या से सिमरिया धाम जा रहे थे। इस दौरान सुबह करीब चार बजे बरहपुर गांव के समीप बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फुट नीचे गिर गयी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी तथा 24 अन्य तीर्थयात्री घायल हो गये।
सूत्रों पर बताया कि मृतक की पहचान मधुबनी जिले के मधेपुर थाना क्षेत्र निवासी धनेश्वरी देवी के रूप में की गयी है। घायलों को मोकामा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित